Business

Paytm Crisis: Paytm को मिली 15 दिनों की मोहलत,15 मार्च तक चलेगा Wallet और Payments Banks, जानिए मामले की पूरी जानकारी…

Paytm Updates: Paytm crisis लगातार कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। Paytm payment bank पर लगी पाबंदियों के बाद इसके शेयर बड़ी ही तेजी से नीचे गिर गए हैं। हालांकि Reserve Bank of India ने 15 दिनों की मोहलत देकर एक बड़ी राहत दी है। Paytm एक बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म है और करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, इस पर अचानक लग रही पाबंदियों के कारण users को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आइये जानते है Paytm Crisis की पूरी जानकारी….

Paytm Crisis
Source-twitter

15 मार्च तक जारी रहेंगी Paytm Services

Paytm crisis जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है इसमें paytm को 15 दिनों यानि 15 मार्च तक की राहत मिली है। RBI ने पाबंदियों पर 15 मार्च तक का एक्सटेंशन दिया है। Reserve Bank of India ने एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी देते हुए बताया की Paytm Crisis के कारण यूजर्स और मर्चेंट्स को हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय को लिया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह भी कहा कि paytm payments bank के यूजर्स के लिए किसी दूसरे विकल्प पर शिफ्ट करने के लिए इस समय का होना जरूरी था। आरबीआई ने एक्सटेंशन का निर्णय सेक्शन बैंकिंग रेगुलेटरी एक्टस 1946 के 35ए के तहत लिए गए निर्णयों में बदलाव करके लिया गया है।

Paytm Crisis के कारण Paytm FASTag यूजर्स की परेशानी बढ़ी 

Paytm Crisis के बाद paytm users को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से एक है 2 करोड़ Paytm FASTag users की परेशानी। National Highway Authority of India ने 32 बैंकों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में paytm payments bank का नाम शामिल नहीं है। NHAI ने बैंकों से ही खरीदने की अपील की है। अब FASTag users को नया fastag खरीदना होगा क्योंकि paytm इसके लिए registered नहीं रह गया है। RBI ने कहा है कि  fastag 29 फरवरी तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

Paytm Crisis
source-twitter/file photo -Vijay Shekhar

क्या करें FASTag users?

RBI के मुताबिक, FASTag users के account में बची हुई राशि का इस्तेमाल 29 फरवरी के बाद कर सकते है, परंतु वह दुबारा रिचार्ज या टॉपअप नहीं कर सकते है और paytm पर न ही नया अकाउंट बनाया जा सकता है। FASTag users को paytm crisis से आ रही परेशानियों से बचने के लिए paytm payments से अपना account हटाना होगा। इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए fastag paytm portal पर login करें और हेल्प एण्ड सपोर्ट पर क्लिक करें। उसके बाद प्रोफाइल अपडेट से related query को सिलेक्ट करें और fastag बंद करने का reason बताएं। Fastag को Paytm के दूसरे बैंक में पोर्ट करने के लिए नए बैंक के ग्राहक सेवा से संपर्क करें।

क्या था मामला?

Paytm Payments bank पर लगाए जा रहे प्रतिबंध के कई कारण है। ऐसा जाना जा रहा है कि मुख्यतः मनी लॉन्ड्रिंग रोधी प्रावधानों और KYC मानदंडों का घोर उल्लंघन हुआ है। बिना किसी KYC के कई करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा रहे थे। इसके अलावा बिना KYC के प्रीपेड कार्ड जारी कराए गए जिसके माध्यम से बड़ी मात्रा में धनराशि ट्रांसफर की गई।  Reserve Bank of India ने पाया कि हजारों ग्राहकों के KYC चेक गायब थे। इसके अलावा और भी कई समस्याएं थी जिस कारण इस प्रतिबंध को लगाया जा रहा है।

कैसे हुई Paytm की शुरुआत? 

Reserve Bank of India के आदेश के बाद Paytm crisis शुरू हो चुका है। 29 फरवरी के बाद कोई भी यूजर customer account, wallet, FASTag में रिचार्ज और टॉप-अप करने योग्य नहीं होगा। विजय शेखर शर्मा जो कि paytm से संस्थापक हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई ने दौरान साल 1997 में indiasite.net नाम की वेबसाईट बनाई थी। उसके बाद उन्होंने कई अलग-अलग कंपनियों में काम किया और 2000 में one97 communication ltd कंपनी बनाई। अधिक सफलता ना मिलने के कारण उन्होंने 2010 में दिल्ली से paytm की शुरुआत की। शुरुआत में paytm मोबाईल रिचार्ज की सेवा उपलब्ध करती थी उसके बाद से विजय ने सफलता की ऊचाइयों को छुआ।

 

 

Also Read-

Electoral Bonds: Supreme Court ने किया Electoral Bonds को असंवैधानिक घोषित, SBI को तीन हफ्तों में देनी होगी रिपोर्ट, जानिए विषय के बारे में विस्तार से..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button