Desh-Duniya

अभिनेता से राजनेता बने साउथ सुपरस्टार Vijay Thalapathy, राजनीति में करेंगे एंट्री, जानें क्या है पार्टी का नाम ?

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार Vijay Thalapathy ने शुक्रवार को राजनीति में कदम रखने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपनी X पोस्ट (पूर्व ट्विटर) में भी दी। X पोस्ट में तमिल भाषा में अपनी पार्टी ‘तमिझागा वेत्री कजगम’ का नाम लिखा, इसके साथ पार्टी का आधिकारिक लेटर भी अटैच किया, जिस पर उन्होंने पार्टी बनाने की सूचना दी और साथ में यहा भी लिखा की उन्होने पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए चुनाव आयोग को एप्लीकेशन भेज दी है।

कब लड़ेंगे चुनाव ?

Vijay Thalapathy के राजनीति में उतरने के कयास पहले से लगाए जा रहे थे। Vijay Thalapathy ने चुनाव के लड़ने के बारे में कहा की उनकी पार्टी अभी नई पार्टी है, वो फिलहाल लोकसभा का चुनाव नही लड़ेंगे, इसके साथ वो किसी भी पार्टी को समर्थन भी नहीं करेंगे। विजय 2026 में तमिलनाडू में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना पहला चुनाव लड़ेंगे। आप को बता दें तमिलनाडू में DMK की सरकार है और M.K. Stalin मुख्यमंत्री है।

तमिलनाडू 2026 में विधानसभा चुनाव होना है, तब तक विजय अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं वर्तमान राजनीतिक माहौल को देखते हुए एक भ्रष्टाचार मुक्त, प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष सरकार का लक्ष्य रख रहा हूँ जो लोगों को धर्म, जाति के आधार पर विभाजित नहीं करेगा। भ्रष्टाचार की समस्या हर तरफ देखी जा सकती है, भ्रष्टाचार से मुक्त प्रशासन ही उनका लक्ष्य है।”

किन साउथ सुपरस्टार ने राजनीति में कदम रखा ?

Vijay Thalapathy से पहले साउथ के कई सुपरस्टार्स राजनीति में एंट्री ले चुके है। रजनीकान्त जो साउथ के भगवान माने जाते है, उन्होंने तमिलनाडु में होने वाले 2021 विधानसभा चुनावों में अपना राजनीति दल लॉन्च किया था। कमल हसन जैसे सुपरस्टार्स भी राजनीति में अपना हाथ आजमा चुके है।

अगर पुराने सुपरस्टार्स कि बात की जाए तो DMDK पार्टी के संस्थापक विजयकान्त और जयललिता जैसे कलाकारों ने भी राजनीति में कार्य किया है। जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री भी रह चुकी है। सुप्रसिद्ध राजनेता और आँध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे एनटी रामाराव ने भी एक्टिंग से ही अपने करियर की शुरुआत की थी बाद में राजनीति में आए। इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण भी अपनी पार्टी बनकर राजनीति में काम कर रहे है।

Vijay Thalapathy Net Worth

मनी मिंट की रिपोर्ट के अनुसार विजय की नेट वर्थ 459 करोड़ है। विजय की सालाना इनकम के बारे में जानकारी देते हुए मनी मिंट की रिपोर्ट में बताया गया कि हर साल विजय 150 करोड़ से अधिक कमाते हैं। इसके अलावा विजय के पास 70 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी है। इसके अलावा 20 करोड़ की अन्य संपत्ति है। आप को दें बता विजय ने चेन्नई के Neelankarai में 70 करोड़ देकर एक शानदार विला खरीदा था, इस एरिया में कई वीआईपी और फिल्मी सितारे रहते है।

आप को बता दें विजय सुपर कार के भी शौकीन है, गाड़ियों के बारे हमेशा बात करते नजर आते है। इनके पास Rolls Royce Ghost जो की इन्होने इंग्लैंड से खरीदी थी। इसके अलावा इनके कलेक्शन में X5, X6, Audi A8 L, Ford Mustang, Land Rover, Range Rover Evoque, a Volvo XC90 और Mercedes Benz GLA है।

Pic Credit twitter.com/AVFK_OFFICIAL

Vijay Thalapathy के बारे में

विजय साउथ इंडस्ट्री की कई सुपर हिट फिल्मो में बतौर हीरो दिखाई दिए है,  Vijay Thalapathy एक्टर के अलावा एक अच्छे प्लेबैक सिंगर भी है। विजय थलापति का असली नाम जोसेफ विजय चन्द्रशेखर है, इनका जन्म 1974 में हुआ था। इनके पिताजी साउथ इंडस्ट्री में डायरेक्टर थे और इनकी माता प्लेबैक सिंगर थी।

अपने एक्टिंग की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1984 में फिल्म Vetri से की थी, इसके बाद युवा कलाकार के रूप में 1992 फिल्म Theerpu और 1994 में अपनी पहली हिट Rasigan रिलीज हुई पर इन्हे 1996 में फिल्म Poove Unakkaga में नोटिस किया गया और लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया। इस के बाद विजय ने साउथ इंडस्ट्री को कई सारी सुपर हिट फिल्मे दी। आप को बता दें विजय फिल्मो के अलावा कई मल्टीनेशनल कंपनी और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए ब्रांडिंग कर चुके है, इसके अलावा बिग बॉस तमिल शो भी होस्ट कर चुके है और विजय कई सारे नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से सम्मानित किए जा चुके है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button