EntertainmentBlog

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding :कुछ इस अंदाज मे दौड़ कर शादी मे पहुंचे आमिर के दामाद देखिये वीडियो,रजिस्टर्ड मैरिज के बाद अब उदयपुर मे होगा ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन।

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने मशहूर फिटनेस ट्रेनर Nupur Shikhare के संग शादी कर ली है। बांद्रा स्तिथ ताज लैंड्स मे रजिस्टर्ड मैरिज कर, एक दूसरे के संग विवाह बंधन मे बन्ध गए हे। इस कार्यक्रम मे आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता और उनके बेटे जुनेद खान व दूसरी पत्नी किरण राव और उनके बेटे आज़ाद राव के साथ परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त शामिल हुए। इस शादी के फोटो और विडिओ सोशल मीडिया पर आने के बाद तेजी से वायरल हो गए। आपको बता दे इस रजिस्टर्ड मैरिज के अलावा Nupur Shikhare और Ira Khan 8 जनवरी को उदयपुर मे परम्परिक रीती रिवाजो के अनुसार शादी करेंगे।फ़िलहाल आप नीचे दिए गए ओसम टीवी के इस वीडियो को देखे जिसमे अमीर अपने पुरे परिवार के साथ मंच पर नज़र आ रहे है।

इस अंदाज मे नज़र आए Nupur Shikhare

आप को बता दे Nupur Shikhare एक जाने माने फिटनेस ट्रेनर है ,नुपर कई बड़ी फ़िल्मी हस्तियों पुलकित सम्राट ,सुष्मिता सेन ,राणा दग्गुबती को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके है। नूपुर, साल 2019 मे फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग के दौरान अमीर खान को फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे थे, इस दौरान उनकी दोस्ती Ira Khan से हुई ,दोनों एक दूसरे को पसंद आए और डेट करने लगे थे,दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और 3 जनवरी को शादी के बंधन मे बन्ध गए।

अपने अक्सर दूल्हे को पारम्परिक कपड़ो मे घोड़ी या कार पर सवार होते हुए देखा होगा मगर Nupur Shikhare 8 किलोमीटर gym shorts मे दौड़कर शादी समारोह मे पहुंचे, इतना ही नहीं वह पहुंचने के बाद खूब नाचें और ढोल पर बैठकर थिरके भी। इनका यहाँ अंदाज लोगो को काफी पसंद आया और नूपुर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गए। आप नीचे दिए गए ज़ूम एंटरटेनमेंट के वायरल वीडियो को देखे।

कैसा था सभी का लुक

आमिर खान, रीना दत्ता और किरण राव तीनों एथेनिक लुक मे ग्लैमर बिखेरते नजर आए, आमिर की बात करे तो लाइट कलर का कढाई किया हुआ कुर्ता, धोती के साथ पिंक साफा और ब्लैक शूज पहने दिखे। वहीँ रीना दत्ता गोल्डन वर्क करा हुआ अनारकली सूट पहने नजर आई साथ ही किरण राव भी गोल्डन साडी के साथ झुमके और नेकलेस मे नजर आई। बाकि आमिर के दोनों बेटे आज़ाद और जुनैद सूट पहने नज़र आए।

दूल्हे यानि Nupur Shikhare की बात की जाए तो वो अपने अलग ही अंदाज मे दिखे ग्रे बनियान के साथ वाइट शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स शूज पहने दौड़ लगाते हुए शादी मे पहुंचे, बाद मे नूपुर ब्लू कलर की शेरवानी मे नज़र आए। वही दुल्हन यानि Ira Khan भी ब्लू वेडिंग ड्रेस के साथ हैवी ज्वेलरी और कोल्हापुरी चप्पल मे नज़र आई।

उदयपुर मे होगी ग्रैंड वेडिंग

Ira Khan और Nupur Shikhare ने 3 जनवरी को मुंबई मे रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है अब ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन उदयपुर मे होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आप को बता दे Aamir khan इस शादी को लेकर बेहद खुश है , साथ ही शादी मे कोई कमी ना रहा जाए इसलिए सभी तैयारियां वे खुद देख रहे है। ये शादी उदयपुर के फाइव स्टार होटल ताज अरावली मे होगी। जनवरी की 6,7,8 तारीख को शादी के सभी फंक्शन होने है, 6 जनवरी को मेहंदी, 7 को सूफी नाईट व 8 को रिसेप्शन रखा गया है। शादी की तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है, खाने के मेन्यू से लेकर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री और ड्रेसेस भी आमिर ने तय करा है। नो गिफ्ट पॉलिसी इस शादी की थीम रहेगी। इस शादी मे बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के साथ कई और बड़े चेहरे देखने को मिलेंगे, इस शादी मे 250 मेहमान के आने का अनुमान है जिसके लिए होटल मे 176 रूम बुक किये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button