Entertainment

Urmila Matondkar: 3 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 16 साल बाद OTT से वापसी करेंगी उर्मिला, जानिए वेब सीरीज का नाम!

Urmila Matondkar Comeback: Urmila Matondkar 90 के दशक की सुपरस्टार रही है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान अपनी एक्टिंग के जलवों से लाखों दिलों को घायल किया है। करियर में सफलता के बाद उर्मिला को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा। 16 साल बाद उर्मिला OTT के माध्यम से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगी। ऐसे में फेन्स बेताब है, उनकी आने वाली फिल्म के बारे में जानने के लिए।

क्या है सीरीज का नाम?

Urmila Matondkar 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस रही है। उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा इंडस्ट्री में कई बार मनवाया है। उर्मिला की बात करे तो एक समय ऐसा भी था जब उनकी फीस इंडस्ट्री में फिल्म के हीरो से भी ज्यादा हुआ करती थी। इस फिल्मी दुनिया में ऐसे कई नाम है जो आज भी गुमनामी की ज़िन्दगी जी रहे है। उर्मिला भी लम्बे समय से फिल्मी पर्दे से गायब थी, लेकिन अब उनके फेन्स के लिए अच्छी खबर है की वे 2024 में ‘तिवारी’ नाम की Web series से उर्मिला वापसी करेंगी। वेब सीरीज के डायरेक्टर सौरभ वर्मा है और डॉ. राजकिशोर खवारे और उत्पल इसके प्रोड्यूसर हैं। इस फ़िल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है जिसमें उर्मिला एक्शन अवतार में दिखी। वेब सीरीज की कहानी का केंद्र माँ-बेटी का रिश्ता है। इस फिल्म का पोस्टर उर्मिला ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर ये जानकारी दी थी।

Urmila Matondkar
image credit- bollywood hungama

Urmila Matondkar की आखरी कुछ फिल्में

उर्मिला हिन्दी फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कई वर्षों तक काम करने के बाद अचानक एक्ट्रेस के करियर में डाउनफॉल आ गया जिसके बाद उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई। उर्मिला ने अपने करियर की शुरूआत मात्र 3 साल की उम्र में की थी जिसमें उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म ‘कर्म’ में नजर आई थीं। यह फिल्म 1977 में आई थी। उर्मिला को ख्याति 1983 में आई फिल्म ‘मासूम’ से मिली थी। Urmila Matondkar एक लंबे अरसे के बाद फिल्मों में वापसी कर रही है। इस वापसी से पहले आखरी कुछ फिल्में पिंजर, एक हसीना थी, मैंने गांधी को नहीं मारा, एक धुन बनारस की और शोले थी।

“रंगीला” फिल्म ने भरे थे जीवन में रंग

उर्मिला ने कई फिल्में की पर उनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘रंगीला’ से मिली। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात लोकप्रियता दिलाई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्में लीड रोल में करी और Bollywood में अपनी एक अलग छवि बनाई। बता दें कि रंगीला फिल्म को 12 फिल्म फेयर अवार्ड्स कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था और फिल्म को 7 फ़िल्म फेयर अवार्ड्स दिए गए थे। इस फिल्म में उनके साथ बतौर मेल एक्टर आमिर खान और जैकी श्रॉफ थे और इस फिल्म रंगीला के गाने भी सुपर हिट हुए थे जो आज भी कई मौको पर सुने जाते है।

pic credit-pinterest

राजनीति में भी आज़माया है हाथ

उर्मिला ने फिल्मों के अलावा राजनीति में भी अपना हाथ आज़माया है। उन्होंने मार्च 2019 में कॉंग्रेस पार्टी जॉइन की थी और नार्थ मुंबई से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था और उन्हें चुनाव में बीजेपी से सांसद गोपाल शेट्टी ने हराया था। इसके बाद आंतरिक राजनीति का कारण देकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कॉंग्रेस के बाद उर्मिला दिसंबर 2020 में उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना में शामिल हो गई। उर्मिला काँग्रेस पार्टी छोड़ने के ठीक 3 साल बाद काँग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा में राहुल गांधी का हाथ पकड़कर चलते नजर आई थी।

Urmila Matondkar Net Worth

2019 के चुनावी शपथ पत्र के अनुसार उर्मिला 68.28 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। इसमें 40.93 करोड़ की चल और 27.34 करोड़ की अचल संपत्ति है। Urmila Matondkar के पास एक मर्सिडीज और दो अन्य कारें है, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उर्मिला के पास 165 करोड़ की वर्तमान संपत्ति है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button