अखिल भारतीय मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज का 22 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न
17 जोड़े शादी के अटूट बंधन में बंधे

उज्जैन जिले के ग्राम मेलानिया स्थित बिलकेश्वर महादेव प्रांगण में सोमवार को अखिल भारतीय मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज ट्रस्ट उज्जैन ने समाज का 22 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 हजार समाजजनों ने भाग लिया।
सम्मेलन के प्रचार सचिव गोविन्द शर्मा ने बताया कि सम्मेलन को समाज के लोगों ने सफल बनाया ढोल धमाकों के साथ फूलों से बारातियों का स्वागत किया उसके बाद विधि विधान से वर को द्वार पर तोरण मारकर मंडप में प्रवेश करवाया गया। पंडितों ने समाज के 17 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज से सम्पन्न करवाया।
कन्याओं को जरूरी घरेलू समाज भेंट किया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष लीलाधर शर्मा,सम्मेलन समिति के अध्यक्ष विक्रम शर्मा मीण सहित समाजजनों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनिल फिरोजिया, घट्टिया विधायक सतीश मालवीय,महिदपुर विधायक दिनेश जैन,पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान,रामलाल मालवीय,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला सहित अन्य अतिथियों का साफ़ा बांधकर स्वागत किया।साथ ही समिति ने दान दाताओं का भी सम्मान किया।उपस्थित अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।