सिद्धवीर हनुमान मंदिर पर मकर संक्रांति के अवसर पर कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन
भक्ति और सेवा का संगम: गादीपति मनोरमा भारती परंपरा को संजोते हुए हर साल करती हैं आयोजन को सफल

उज्जैन। कार्तिक मेला प्रांगण स्थित सिद्धवीर हनुमान मंदिर पर मकर संक्रांति और भौम पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर कन्या पूजन और भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और महाप्रसाद का आनंद उठाया।
मंदिर समिति की गादीपति श्रीमती मनोरमा भारती ने जानकारी दी कि मंदिर में सुंदरकांड पाठ का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन किया गया और उन्हें भेंट स्वरूप दक्षिणा, पतंग और माझा प्रदान किया गया। इसके बाद सभी कन्याओं को भोजन प्रसादी कराई गई।
मंदिर समिति के अनुसार, यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। हनुमान जी के प्रति भक्तों की आस्था को समर्पित यह आयोजन हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर किया जाता है। भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था गादीपति मनोरमा भारती द्वारा की गई।
पुजारी अमरीश शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन भक्तों की श्रद्धा को और बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इस दौरान भक्तजन न केवल महाप्रसाद ग्रहण करते हैं, बल्कि भक्ति भावना में भी लीन हो जाते हैं।
सिद्धवीर हनुमान मंदिर पर हर साल इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर भक्तों को आध्यात्मिक लाभ प्रदान किया जाता है। आयोजन में शामिल श्रद्धालुओं ने इस प्रयास की सराहना की और भक्ति से ओतप्रोत माहौल का आनंद लिया।